Text to speech hindi best websites कौन सी है ?

How to convert Hindi text to speech website । हिंदी टेस्ट टू स्पीच वेबसाइट (Tts)।

दोस्तों आज हम आपको text to speech Hindi में convert करने वाली उस website के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से अपने text को voice में कन्वर्ट कर सकेंगे।

Hindi text to speech

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम कई जगह अपनी वॉइस इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या नहीं कर पाते हैं। तो उसके लिए हमारे पास दूसरा ऑप्शन क्या बचता है फिर हम ढूंढते हैं कोई ऐसा सॉफ्टवेयर हमें मिल जाए जिसके द्वारा हम अपने text को वॉइस में कन्वर्ट कर ले । मगर यह इतना आसान नहीं होता । इसलिए आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट करने का।

टेक्स्ट टू स्पीच होता क्या है ?

इसको इस्तेमाल कैसे करना है यह जानने से पहले यह पता करते हैं कि टेक्स्ट टू स्पीच होता क्या है ? टेक्स्ट टू स्पीच को शॉर्ट फॉर्म में Tts भी कहा जाता है। यह एक computer-generated वॉइस होती है। हम जो भी शब्द वहां लिखते हैं उसको कंप्यूटर आवाज में बदल देता है।

Text to speech का इस्तेमाल कहां-कहां होता है ?

दोस्तों text-to-speech का इस्तेमाल बहुत जगह पर किया जाता है। हर कोई अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से इसको उस जगह पर इस्तेमाल करता है। जैसे कोई advertisement बनाने के लिए यूज करता है। कोई प्रेजेंटेशन देने के लिए यूज करता है। कुछ लोग इसे यूट्यूब के वीडियो बनाने के लिए यूज करते हैं । अब आपको इसे किस लिए यूज़ करना है आप अपने हिसाब से इसे कर सकते हैं ।

Text to speech Hindi का इस्तेमाल कैसे करे।

Text to speech Hindi का इस्तेमाल करने के लिए वैसे तो आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको सैकड़ों वेबसाइट मिल जाएगा। लेकिन सभी वेबसाइट वैसा रिजल्ट नहीं देती जिस तरह का हमे चाहिए होता है। जो अच्छी वेबसाइट होती हैं वह सारी paid होती है। लेकिन आज यहां पर उस website के बारे में बात करेंगे जो आपको फ्री में भी बहुत अच्छा रिजल्ट देगी।

दोस्तों बहुत रिसर्च करने के बाद मैंने एक वेबसाइट को ढूंढा और उसे पर्सनली मैंने बहुत दिनों तक यूज किया है । यह एक free hindi text to speech website है। यकीन मानो इस वेबसाइट पर आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। इस वेबसाइट का नाम है voicemaker।

voicemaker को कैसे इस्तेमाल करे ?

voicemaker.in को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है । यहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी या टि्वटर आईडी से लॉगिन कर लेना।

उसके बाद आपको वहां पर ऑप्शन दिया रहेगा वहां पर आप india हिंदी का ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए। उसके बाद वहां पर कुछ वॉइस सिंपल दिए होंगे कुछ male के और कुछ female के होंगे।

आप अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से मेल या फीमेल वॉइस का चुनाव कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने लिखे हुए टेक्स्ट को टेक्स्ट बॉक्स में लिख दीजिए या पहले से लिखा हुआ है तो उसको वहां पर पेस्ट कर दीजिए।

उसके बात text to convert बटन पर क्लिक कर दीजिए। अब बस कुछ ही सेकंड में आपको अपना text वॉइस में कन्वर्ट होकर मिल जाएगा।

viocemaker को यूज करने का advantage।

Hindi text to speech के लिए यह वेबसाइट बहुत ही अच्छा features देती है। जिसको नीचे मेंशन किया गया है।

  • 120+ voice support
  • Hindi voice support
  • Male and female both Hindi voice

 

दोस्तो आप और भी ऐसी वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं किसी ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद

Leave a Comment